Category : Hindi

हिंदी दिवस



शिक्षक यहाँ खुद नहीं जानता, अच्छी भाषा सिखाएगा कौन,
मंत्रीजी तो खुद अनपढ़ है, अच्छे स्कुल यहाँ बनवाएगा कौन,
बच्चे वाट्सएप पर शिक्षा पाते है, तो स्कूल में पढ़ने जायेगा कौन,
अब ये देश का हाल क्या होगा, आप ही सोचिए, हम तो रहेंगे मौन।।


पता नहीं कब तक हिंदी भाषा इस ग्रह पर जीवित रह पाएगी। ( मुजसे तो कुछ ज्यादा ही जिएगी फिर खामखां परेशान होना मुनासिब नहीं ) 😉

हम चाहे अन्य कोईभी भाषा बोले-लिखे-पढ़े, एक प्रेम की भाषा ना भूले तबतक सब ठीक है।  🙂


Category : Hindi

बलात्कारी / चमत्कारी साधु



आज फिर से एक साधु ने बलात्कार किया,
भक्त तो कहेंगे की पीड़िता पर उपकार किया,
अब हम क्या बोले जब मूर्खो के बिच जन्म लिया,
ऐसे सैकड़ो को देशने अवतार के रूपमे स्वीकार किया।।



इस देश के गधों को ( और ___ को भी, समानता के तौर पर ) कुछभी कहना मुनासिब नहीं।

और खास कर वे लोग जो ऐसे कथित साधुओं के इर्दगिर्द रहना अपना सौभाग्य समजते है…


Category : Hindi Poem

सलामी नहीं  कुर्बानी 



यह तिरंगा आपकी सलामी नहीं कुर्बानी मांगता है,
पूछता है, बेहोश इस देश में कोई तो होगा जो जगाता है?

तुम चाहे ट्विटर पे चिल्लाओ,
या फिर कोई भी DP लगाओ ,
ये बचकानी बातें छोड़ो और,
दिल मे देशभक्ति की आग लगाओ,

आज जयहिंद बोलनेवाला मुफ़लिस कल कोई और मोड़ लेगा, 
जेबमे कुछ पैसे या सत्ता पाने पर वह देशभक्तिका नशा छोड़ देगा,
यह बुज़दिलों का देश है, खुदगर्ज़ी के लिए ये कुछ भी तौल देगा,
कुर्सी या खुदकी तरक्की के लिए ये अपनी माँ का भी मनचाहा मोल लेगा, 

यह तिरंगा आपकी सलामी नहीं कुर्बानी मांगता है,
पूछता है, बेहोश इस देश में कोई तो होगा जो जगाता है?

अगर देश का हर एक नौजवान अपने गर्म लहुमे चिंगारी दागता है, 
फिर देखो तुम, ये राजनैतिक भेड़िया और उसका भ्रष्टाचार कैसे भागता है,

सबकुछ मुमकिन है जो आज यह जान लो तुम,
अब और नहीं सहना है यह बात आज अगर ठान लो तुम, 

सारे विश्व पर भारत का शीतल साया होगा, 
हर एक जर्रा इसकी तेजकिरनो से नहाया होगा, 
उस शौर्य, शांति और समृद्धि में ना कोई अपना ना पराया होगा,

तब हमें बोलने की जरूरत नहीं, लोग खुद ही कहेंगे,
कैसे होगी वह पवन भूमि जिसने यहां जन्म पाया होगा, 

सिर्फ राजनेताओं को कोसने  क्या हासिल होगा, 
देश तो तभी बढ़ेगा जब इसका हर एक नागरिक काबिल होगा,

यह तिरंगा आपकी सलामी नहीं कुर्बानी मांगता है 
पूछता है, बेहोश इस देश में कोई तो होगा जो जगाता है?



Category : Hindi Poem

सल्लु और गोदी भैया



( राधे-राधे से राम-राम तक )

Disclaimer

यह व्यंग रचना काल्पनिक घटनाओ पर आधारित है।  इसका किसीभी जीवित और मृत व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है। यहाँ निदर्शित मानव चरित्र यदि आप के किसीभी पूज्य देवपुरुष से मिलता जान पड़े तो इसे केवल एक संयोग मात्र समझे और ज्यादा दिमाग मत चलाये। 😉

चेतावनी

कविता का शीर्षक पढ़ते ही यदि आप के दिल में ( सभी मन्युष्योमें में दिमाग का होना आवश्यक नहीं ) खलबली मचे तो आगे मत पढ़े।  व्यंग रचना पढ़ने के बाद यदि आपका दिमाग चलने लगे और आपकी आपके इष्टदेव से जुडी भ्रान्ति नष्ट हो जाये, जिससे आपको आपके मूढ़ भूतकाल पर शर्म आए और अपनी बचकानी सोच पर घृणा उत्पन्न हो तो तुरंत इलाज करवाए । कृपया सावधानी बरते क्योंकि दिमागका सही इस्तेमाल करना सबके बस की बात नहीं। 😉



सल्लु और गोदी भैया
( राधे-राधे से राम-राम तक )

———————————————

एक शर्ट फाड़ के दिखाता है दूसरा शब्द चुन चुन के घूमता है,
मतलब कुछ नहीं लेकिन पब्लिक को मज़ा बहुत आता है,

एक मूवी में, एक टीवी पे, वही घिसीपिटी कहानी दोहराता है,
पता नहीं एक बार बार प्रेम और एक पीएम कैसे बन जाता है,

एक फुटपाथ पर गाड़ी चलाता है दूसरा देश खड्डे में गिरता है,
देखो भाईओ बीवी बिन आदमी ऐसे ही बिग बोस बन जाता है,

इनको जो सलाम ना ठोके वह कहीं भी टिक नहीं पाता है,
दोनोंही कितने घमंडी है यह देखते ही पता चल जाता है,

बिना दिमाग की मूवी और जनमन से महत्तम दुरी का वादा है,
आवारा दोनों का बेतुकी और दीवानेपन से जनमों का नाता है,

शिकार और सरकार का खेल दोनों के मनको लुभाता है,
इनके करतब देख मूढ़मति तो बस भक्त बन जाता है,

कहिये, सल्लु और गोदी भैया का किस्सा क्या बतलाता है?
भैया इस देश में सदियों से कोई दिमाग नहीं चलाता है।



चूँकि इस व्यंग रचना में सल्लु और गोदी भैया जैसे महानुभावो का ज़िक्र किया गया है, इसका कदापि यह मतलब नहीं है की भारतबर्ष की  जनताको  बुद्धिहीन बनानेमें इनका कोई दोष है। इससे विपरीत, ऐसे व्यक्तिओं का लोगोके दिलो (यहाँ दिमाग की बात करना उचित नहीं ) पर छा जाना ही यह प्रमाण है की अधिकांश जनता बुद्धिहीन है। व्यक्ति पूजा यहाँ के जनमानस का ऐसा दूषण है की स्वयं भगवान भी इन बुज़दिलो से इस मामलेमें बहस करने की भूल से भी चेष्टा न करेंगे।  यह दो महाशय अपने क्षेत्र से जुडी हुई इसी बेवकूफी का उत्कृष्ट उदाहरण है।

गोदीजी अपने आप को जनता का प्रधान सेवक बतलाते है। यद्यपि एक सेवक के क्या गुण होने चाहिए इससे यह महाशय अभी पूर्णतः अवगत नहीं लगते।  एक अच्छा सेवक पहले तो अपने मालिक की बात ध्यान लगाकर सुनता है, फिर उसे समझने का प्रयास करता है और अंत में पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन करने का प्रयास करता है। जनतंत्र ( Democracy ) में जनता मालिक है और चुने हुए नेतागण कार्यवाहक है।  उल्टा यहाँ तो जनता की बात को सुनना तो दूर यह महाशय अपने मन की बातों को सुनाने में लगे रहते है। इनके भक्तगण मानते है की इस अवतारपुरुष से पहले इस भूखंड का अस्तित्व ही नहीं था। यदि कोई देश झूठ की प्रतिष्ठा अपने सर्वोच्च स्थान पर करे तो उस देश की वर्तमान स्थिति और भविष्य की गति का अनुमान करना कठिन नहीं होगा।  

एक खूबसूरत अभिनेता देश के कानून से परे होता है इसका जीताजागता सबूत है हमारे प्यारे सल्लु मिया।  जब भी कोई शो में जाते है, मंदबुध्दि बालक-बालिकाएं इनको आलिंगन में लेना चाहती है। जहा इन्हे हथकड़ी पहनानेकी पुलिस की हिम्मत नहीं तो प्यारे बच्चों का क्या कसूर।  इनके आशक युवक हाथ में एक विचित्र तावीज पहनते है जो इतना बड़ा होता है की आसानी से गले का हार बन सके।  लेकिन जहा यह खड़े होते है वहां दिमाग लगाना वर्जित माना जाता है।  वैसे तो जब युवतियां किसी पर मोहित हो जाती है तो फिर कभी अपने मस्तिष्क का इस्तेमाल नहीं करती, फिर भी कुछ कुमारिकाये इनका “कैरेक्टर ढीला” जान अपना ऐश्वर्य बचाने में सफल हुई है। लेकिन अगर कोई इनके कैफ में घुल गई तो फिर उनके लिए ‘टाइगर’ का ख्वाब हमेशा ज़िंदा रहता है। वैसे तो जिनकी ट्यूबलाइट जली नहीं होती वही इनके चरणस्पर्श करने को उन्मादित होते है पर मेरे कुछ मित्रो से मुझे डांट न खानी पड़े इसलिए इस विषय पर में कुछ अपवाद की गुंजाईश रखता हूँ। 

इन दोनों महाशयों का इस देश की जनता की बेवकूफि और मंदबुध्दि पर अटूट विश्वास है। मालिक कुछ भी फेंके, कुत्ता उसे पकड़ ही लेता है, ऐसे ही आप भी ‘अच्छे दिन’की हड्डी को चबाते जाएं और कमज़ोर फिल्मों पर सैंकड़ों करोड़ लुटाएं जाए।  पहले चेतावनी दे चूका हूँ की दिमाग चलाना सबके बस की बात नहीं है और इसी बजह से यह आप पे लदा हुआ क़र्ज़ है, कृपया इसे ईमानदारी से भरे। 😉



Category : Hindi Poem

Khud Ke Saath Rahekar Bhi



खुद के साथ रहकरभी,  ना खुद ही को पहचाना,
शायद इसे ही कहते है, अंधे को आइना दिखाना,

फिक्र शराबकी करनीथी, आप देखते रहे पयमाना,
सोचते रहे हरदम,  की  क्या  सोचेगा  ये ज़माना,

कौन जीता कौन हारा, किसको क्या है अब दिखाना,
आखिर  खुद  को खुद  ही के साथ है जब  आज़माना,

वही  जानता  है,  क्या  खोना  है  और  क्या है पाना,
जिस  बंदेने  खुदा  को  खुदसे  ना  कभी  जुदा  जाना,

देखो आज  सब  लोग  गुनगुना  रहे  है  उसीका  तराना,
दीवाना   समज़कर   जिसको   भूल   चूका  था  ज़माना,

लोग  तो  चाहेंगे आपसे,  एक गुमनाम ज़िन्दगीमें ढल जाना,
बड़ा ही मुश्किल होता है, अपनी एक अलग पहचान बनाना,

शिकायत मत करना हृषी, आपको किसीने क्यों नहीं पहचाना?
आप तो बाहर जाते नहीं,  और  मना  है  सबका  भीतर आना !



Who I am, is the most intriguing question and the one who seeks to find the answer with dedication, usually attains the happiness. Why? Because most outward looking journeys are futile without destination. Only moving inward can help solve the puzzle.

Funny reality of human life is that men waste it seeking wealth & power, and women in preserving the look. Then both fails eventually. The more one stokes this fire, the more miserable existence gets. Eventually we get depressed, annoying, unsatisfied bunch of insipid bodies, devoid of any vitality.

There is nothing wrong in striving for the best but not being aware is the problem! Alas! The awareness indeed 😉